News Room Post

Rahul Gandhi: राहुल को PM मोदी पर हमला, कहा- ”Mr 56” चीन से डरता है, तो लोगों ने लगा दी जमकर क्लास

Modi Rahul Gandhi

नई दिल्ली। यूं तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी किसी ने किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहते ही हैं, लेकिन इस बार उन्हें ये हमला करना महंगा पड़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने की वजह से उन्हें ट्विटर पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ गया। दरअसल राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर वार किया। हालांकि इस ट्वीट के बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में ऐसा क्या कह दिया था कि जिसकी वजह से उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ गया।

पढ़िए राहुल का ट्वीट

दरअसल, राहुल गांधी ने अपना यह ट्वीट विगत वर्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन सेना के बीच हुए झड़प के संदर्भ में किया था। वैसे तो राहुल ने कहीं भी अपने ट्वीट में पीएम मोदी का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उनके ट्वीट में इस्तेमाल हुए शब्द ये बताने के लिए पर्याप्त हैं कि उन्होंने यह ट्वीट पीएम मोदी के संदर्भ में ही किया था। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘MR. 56 इंच चीन से डरता है’।

इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध प्रतिमान का सामना कर रहे हैं। इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा’। इसके अलावा उन्होंने चीन के संदर्भ में एक खबर भी साझा की थी। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि, ‘हम सीमा पर एक नई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे है, जिसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं रहेगा’।

जमकर लगाई राहुल गांधी की क्लास

वहीं, राहुल को ये ट्वीट करना महंगा पड़ गया। उन्हें अपने इस ट्वीट की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने अपने रिएक्शन में कांग्रेस की तुलना में बीजेपी को बेहतर बताया। आइए, जरा आपको उन ट्वीटस से रूबरू कराए चलते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर लोगों ने कैसे लगाई राहुल की क्लास।

देखिए, लोगों का रिएक्शन भरा ट्वीट

हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब किसी मसले को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार पर बरसे हो, बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर केंद्र सरकार को विभिन्न मसलों पर घेरने का काम कर चुके हैं। राहुल गांधी भारतीय राजनीति के एक ऐसा नेता हैं, जो किसी न किसी मसले को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं।

Exit mobile version