News Room Post

Congress: राहुल गांधी ने कॉपी किया PM मोदी का पुराना ट्वीट, लोग बोले मोदी के रास्ते पर चलने लगे हैं Rahul

Narendra Modi and Rahul Gandhi

नई दिल्ली। राहुल गांधी किसी ना किसी बहाने केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते रहते हैं। लेकिन उनकी राजनीतिक सक्रियता जमीन पर कम ही दिखती है। सरकार के खिलाफ उनका विरोध सोशल मीडिया पर ज्यादा देखने को मिलता है। राहुल गांधी को लेकर उनके महाराष्ट्र के घटक दल शिवसेना का भी सही सोचना है। शिवसेना ने तो सामाना में यहां तक लिख दिया कि राहुल गांधी की भाजपा, केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र नोदी के खिलाफ विरोध की सक्रियता जमीनी कम और ट्विटर पर ज्यादा दिखती है। राहुल गांधी सोशल मीडिया पर भी नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे उनकी किरकिरी होने लगती है। ऐसा ही कुछ राहुल गांधी ने अपने अभी के ट्वीट में किया है।


राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी भाषण में सभी मोदी नाम वाले चोर हैं बोलकर मुसीबत में फंस गए। उनके खिलाफ गुजरात में मामला दर्ज कराया गया था जिसको लेकर आज उन्हें गुजरात की एक अदालत में पेश होना पड़ा।

यहां से वापस होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीटर पर कुछ ऐसा लिखा कि एक बार फिर लोगों को उनकी सोच पर हंसी आ गई। दरअसल राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पुराने ट्वीट के शब्द अक्षरशः कॉपी कर लिए जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाने लगे।


राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “The whole secret of existence is to have no fear.” जिसका अर्थ है “अस्तित्व का पूरा रहस्य कोई भय नहीं है।”


दरअसल ये पीएम मोदी के लिए हुए उस ट्वीट की कॉपी है। जो उन्होंने 2012 में ट्वीट किया था स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर।


पीएम मोदी के इन शब्दों को अपने ट्वीट के जरिए फिर से सार्वजनिक करने की वजह से लोग राहुल गांधी पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं किसी ने लिखा कि राहुल गांधी अब पीएम मोदी की राह पर चल पड़े हैं।

Exit mobile version