News Room Post

Bashing: सेना ने जारी की गलवान की तस्वीर तो राहुल गांधी को आया होश, अब किया ये ट्वीट तो यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने नए ट्वीट की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, राहुल ने बीते दिनों ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। तब चीन की ओर से एक प्रोपोगेंडा वीडियो में दावा किया गया था कि गलवान घाटी में उसके सैनिक तैनात हैं। इसी वीडियो को आधार बनाकर राहुल ने मोदी पर निशाना साधा। अब जबकि सेना की ओर से फोटो जारी कर बताया गया है कि गलवान घाटी में हमारे जवान तैनात हैं, तो राहुल को होश आया और शायद उन्हें लगा कि पहले वाला ट्वीट गलती से हो गया है। अब उन्होंने इस पर एक नया ट्वीट किया और इस ट्वीट पर भी यूजर्स के निशाने पर आ गए।

राहुल ने नए ट्वीट में गलवान में भारतीय जवानों की फोटो डाली और लिखा, “भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है।” जबकि इससे पहले वाले ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है। चीन को जवाब देना होगा। मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!” राहुल के पहले वाले ट्वीट पर भी यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी और अब जबकि राहुल ने यू-टर्न ले लिया है, तो भी यूजर्स उन्हें ट्विटर पर फटकार लगाते दिख रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी लगातार गलत तथ्य परोसते रहते हैं। राफेल विमान सौदे के मामले में भी उन्होंने मोदी पर चौकीदार चोर है का आरोप लगाया था और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में माफी तक मांगनी पड़ी थी।

तो अब आपको दिखाते हैं कि यूजर्स ने राहुल गांधी को उनके नए यू-टर्न वाले ट्वीट पर किस तरह फटकार लगाई है और क्या क्या कहा है।

Exit mobile version