News Room Post

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने PM मोदी को पनौती बताकर ले लिया अपना पुराना बदला ?

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बता दिया, जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दरअसल,राहुल ने विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की हार का ठीकरा प्रधानमंत्री पर फोड़ दिया। राहुल ने बिना नाम लिए कहा कि अच्छा खासा हमारे लड़के वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर ले आते, लेकिन ऐन वक्त पर पनौती ने जाकर मैच हरवा दिया। हुआ यूं था कि राहुल जालौर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी भीड़ में कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे। जिस पर राहुल ने उक्त टिप्पणी की।

वहीं, राहुल के इस बयान के बाद अब यह चर्चा तेज हो रही है कि कांग्रेस ने अपनी इस टिप्पणी के साथ ही प्रधानमंत्री से अपना पुराना बदला ले लिया। दरअसल, बीते दिनों बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में राहुल गांधी नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने उन्हें मूर्खों का सरदार बताया था। दरअसल, हुआ यूं था कि राहुल ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत में आज भी लोग चीन द्वारा निर्मित किए गए मोबाइल फोन चलाने को विविश है, क्योंकि भारत में मोबाइल का उत्पादन दर काफी कम है, जिस पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि कोई जाकर इन मूर्खों के सरदार को बताए कि भारत में प्रतिवर्ष कितना मोबाइल का उत्पादन होता है। लेकिन, अफसोस कांग्रेस नेताओं को केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को ना देखने की मानसिक बीमारी हो चुकी है, इसलिए वो जनता के सामने झूठा प्रोपोगेंडा चलाते रहते हैं।

वहीं, आज जब राहुल ने जलौर में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को पनौती बताया, तो सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो रही है कि उन्होंने अपना पुराना बदला ले लिया है। उधर, बीजेपी ने राहुल के इस बयान पर आपत्ति जताई है। इस बीच बीजेपी ने नया शिगूफा छोड़ दिया है। दरअसल, बीजेपी ने प्रियंका गांधी का वीडियो जारी किया है, जिसमें वो यह कहतीं हुईं नजर आ रही हैं कि 1983 में जब टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था, तब इंदिरा गांधी का जन्मदिन था।

वहीं, आज जब टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला है, तो आज भी इंदिरा गांधी का जन्मदिन है। ऐसे में बीजेपी ने नया शिगूफा छोड़ दिया है कि टीम इंडिया इंदिरा गांधी की वजह से हारी है। बहरहाल, टीम इंडिया की लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने आ चुकी है।

आपको बता दें कि बीते शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। वहीं, विश्व कप जीतने का खिताब टीम इंडिया का अधूरा रह गया, लेकिन इसके बावजूद भी पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। इस बीच पीएम मोदी ने शमी को गले लगाया, तो वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। वो पीएम मोदी के गले लगकर रोने लगे। इस विश्व कप में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 50 से भी ज्यादा विकेट झटके। यही नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए, जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी, लेकिन इस बीच जिस तरह से वर्ल्ड कप को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आपस में भिड़ गए हैं, उसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।

Exit mobile version