News Room Post

Rahul Gandhi Trolled: ड्रम बजाकर राहुल गांधी हो गए ट्रोल, PM मोदी का वीडियो डालकर यूजर्स बोले- वो बेहतर बजा रहे थे

rahul gandhi drum playing

हिंगोली। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा आजकल महाराष्ट्र में है। राहुल अपने साथियों के साथ रविवार को हिंगोली जिले के कलामनुरी पहुंचे। वहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। उस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने ड्रम बजाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में दिखता है कि ड्रम पर राहुल गांधी हाथ आजमा रहे हैं। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद राहुल को ट्रोल करने वाले भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ऐसे ही एक वीडियो से राहुल को ट्रोल किया। पहले आप देखिए, राहुल गांधी का ड्रम बजाने वाला वीडियो।

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3500 किलोमीटर की है। ये यात्रा 150 दिन तक चलेगी। यात्रा का समापन श्रीनगर में होगा। राहुल गांधी अपने दौरे में मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वो किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी, महंगाई को मुद्दा बनाकर अपनी यात्रा में लोगों को जोड़ने की कोशिश में हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा यात्रा खत्म होने के बाद राहुल पूर्वोत्तर से पश्चिम में गुजरात तक अलग यात्रा निकालेंगे। वहीं, बीजेपी उनकी यात्रा पर लगातार सवाल उठा रही है।

राहुल के ड्रम बजाने पर उनको ट्रोल करने वालों ने पीएम मोदी का जो वीडियो शेयर किया, उसके साथ लिखा कि आपके बेहतर वो बजा रहे थे। एक यूजर ने लिखा कि अब सही है। इसकी वजह ये है कि दो और ड्रम वाले राहुल को बताते दिखे कि उसे बजाया कैसे जाए। तमाम और यूजर्स ने भी राहुल पर तंज कसने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यूजर्स ने क्या कहा, ये आप यहां देख सकते हैं।

Exit mobile version