News Room Post

वैक्सीन पर ट्वीट कर बुरे फंसे राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत, यूजर ने दी गाली

Rahul Gandhi Sonia Gandhi vaccination

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर अपने ट्वीट के जरिए निशाना साधते रहते हैं। कभी लॉकडाउन को लेकर तो कभी वैक्सीन को लेकर, आए दिन वो अपने ट्वीट में पीएम मोदी की आलोचना और उनकी नीतियों पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में शनिवार को उनके एक ट्वीट के कारण यूजर ने उनकी काफी फजीहत की। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि, “वैक्सीन की ख़रीद केंद्र करे और वितरण राज्य- मैं ये कहता आ रहा हूँ। वैक्सीन वितरण की निष्पक्ष नीति के अभाव में मोदी सरकार की असमानता नीति ऐसे परिणाम ही देगी।” इस ट्वीट पर यूजर्स ने राहुल गांधी को खूब ट्रोल किया है। कई यूजर तो राहुल गांधी को अपशब्द भी लिख रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि, शुक्र करो कि मंदी ही आयी है, मंदबुद्धि आ जाता तो देश कंगाल हो जाता!!!, शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है राहुल गांधी देश के लिये अच्छा विकल्प है। मैंने पूछा सोनाक्षी के लिये कैसा रहेगा तो बोला खामोश… !!

इसके अलावा एक और यूजर ने तो हद ही पार कर दी। उसने लिखा कि, राहुल गांधी कोई सा भी स्क्रीनशॉट रैंडम उठाकर शेयर कर देते हैं। अपना खुद का कोई डाटा नहीं होता।

देखिए किस तरह से लोगों ने राहुल गांधी को ट्रोल किया…

Exit mobile version