News Room Post

कोरोना के बढ़ते मामलों पर राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- गायब है मोदी सरकार

Rahul Gandhi And Narendra Modi

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मालमों को देखते हुए देश में हालत चिंताजनक बनी हुई है। इसको लेकर विपक्ष भी मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। शुक्रवार की सुबह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और मोदी सरकार गायब है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, ’20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार।’ बता दें कि राहुल गांधी ने 17 जुलाई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इसी रफ्तार से कोरोना वायरस फैला तो 10 अगस्त तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित होंगे। इस मसले पर सरकार को ठोस और नियोजित कदम उठाने चाहिए।

दरअसल राहुल गांधी का ये ट्वीट तब आया था जब देश में 10 लाख कोरोना केस का आंकड़ा पार हुआ था। अब राहुल गांधी की बात सही साबित हुई, 8 अगस्त को ही कोरोना वायरस का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। कोरोना वायरस के अपडेट देने वाली वेबसाइट covid19india.org के अनुसार, 24 घंटे में देश में 62 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि कुल आंकड़ों की संख्या 20.25 लाख पहुंच गई है। अबतक देश में इस महामारी के कारण 41 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत हर रोज आने वाले आंकड़ों की संख्या में लगातार पहले और दूसरे स्थान पर बना हुआ है। अमेरिका, ब्राजील के साथ भारत में ही अब सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन खुल जाने के बाद से ही स्थिति लगातार बिगड़ती हुई दिख रही है, ऐसे में सरकार के सामने दोहरी चुनौती है। अर्थव्यवस्था को बचाना और कोरोना को काबू में रखना, दोनों ही मोर्चों पर राहुल गांधी केंद्र सरकार को घेरते आए हैं।

Exit mobile version