News Room Post

Coronavirus : कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करना राहुल गांधी को पड़ा महंगा, ट्विटर पर यूजर्स ने ऐसे कर दी खिचाईं

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Coronavirus) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,68,912 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 904 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को टीका उत्सव (Tika Utsav) कार्यक्रम की शुरुआत की। 11 से 14 अप्रैल तक चलने वाले इस टीका उत्सव में हर किसी से मानकों के तौर पर टीका लगवाने की अपील की गई है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट कर लिखा, कोरोना वैक्सीन देश की ज़रूरत है। आप भी इसके लिए अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए- सबको हक़ है सुरक्षित जीवन का। #SpeakUpForVaccinesForAll

हालाकि हर बार कि तरह एक बार फिर कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी ट्विटर पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने राहुल गांधी से ही उल्टा सवाल पूछ लिया कि अपने अभी तक कोविड वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई।

Exit mobile version