नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब से होते हुए कश्मीर की तरफ जा रहे हैं। इस दौरान कई बड़े नेता उनके साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको वह बताने वाले हैं जो राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में बताया। दरअसल, राहुल के नए इंटरव्यू से पता चला है कि वे कई सालों पहले एक कंपनी में नौकरी भी कर चुके हैं। हालांकि, यह बात राहुल गांधी के निजी वेबसाइट पर भी लिखी है, लेकिन शायद ही कम लोगों को नौकरी और सैलरी के बारे में पता होगा। ‘कर्लीटेल्स’ नामक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए राहुल गांधी ने अपनी उस पहली नौकरी के बारे में बताया, जो उन्होंने लंदन में की थी। राहुल ने कहा, पहली नौकरी लंदन में की थी। इस कंपनी का नाम ‘मॉनिटर कंपनी था, जोकि एक स्ट्रैटेजिक सलाहकार कंपनी थी।”
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इंटरव्यू में आगे पूछा गया कि वे बेड साइड वाली ड्रॉर में क्या रखते हैं तो उन्होंने बताया कि उसमें वह पासपोर्ट, आईडी, रुद्राक्ष, भगवान शिव और बुद्ध की तस्वीर, वॉलेट और फोन रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे ज्यादा सोशल मीडिया नहीं चलाते। राहुल गांधी से पूछा गया कि यदि वे देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो ऐसी तीन चीजें कौन सी हैं, जिसे वे करना चाहेंगे? इस पर कांग्रेस सांसद ने बताया कि मैं एजुकेशन सिस्टम को ट्रांसफोर्म करना चाहूंगा। उत्पादन कर रहे लोगों की मदद करना चाहूंगा, जिनके पास छोटे बिजनेस हैं और वे स्ट्रगल कर रहे हैं। भारत को इस समय जरूरत है कि छोटे बिजनेस को बड़े बिजनेस में ले जाने की। उन्होंने यह भी कहा कि वे उन लोगों को सुरक्षा देना चाहेंगे जो काफी खराब समय झेल रहे हों। जैसे- किसान, लेबर, बेरोजगार यूथ इत्यादि।