News Room Post

Viral Video: अमेरिका में राहुल गांधी कर रहे थे कार्यक्रम को संबोधित, तभी लहराए गए खालिस्तानी झंडे, जानें क्या है पूरा माजरा

Viral Video: राहुल गांधी आगे बोलते है कि सभी लोग जुड़कर चल रहे थे और उसमें किसी को थकान नहीं हो रही थी। एक दूसरे की मदद हो रही थी। वहीं हमें एक आइडिया आया। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली। तभी अचानक वहां मौजूद कुछ लोग खड़े होकर खालिस्तानी झंडे लहराते है और खालिस्तान की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगते है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने विदेशी दौरे को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर हैं।  जहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में आज उन्होंने कैलिफोर्निया में भारतीय लोगों से भेंट और बातचीत की। इसी दौरान राहुल गांधी के कार्यक्रम में कुछ ऐसा हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं राहुल गांधी के इस वीडियो को लेकर सियासत भी शुरू हो गई। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बात कही जा रही है। दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब वो भारतीय समुदाय से वार्तालाप कर रहे थे। इस दौरान वो भारतीयों से अपने भारत जोड़ो यात्रा की कहानी बयां कर रहे थे। राहुल गांधी ने बताया कि सुबह 6 बजे यात्रा करते थे और शाम 8 बजे यात्रा समापन्न होती थी। हैरान की बात ये थी कि मैं थक क्यों नहीं रहा हूं। मैंने बाकी लोगों से पूछा आपको थकान हो रही है सभी का कहना था नहीं। तब मुझे फील हुआ कि हम यात्रा नहीं कर रहे हैं, हमारे साथ पूरा भारत चल रहा है। सभी धर्मों के लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे थे बच्चे जुड रहे थे। जहां वो सभी प्यार और स्नेह का ऐसा माहौल बना रहे थे जिसकी वजह से कोई थक नहीं रहा था।

राहुल गांधी आगे बोलते है कि सभी लोग जुड़कर चल रहे थे और उसमें किसी को थकान नहीं हो रही थी। एक दूसरे की मदद हो रही थी। वहीं हमें एक आइडिया आया। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली। तभी अचानक वहां मौजूद कुछ लोग खड़े होकर खालिस्तानी झंडे लहराते है और खालिस्तान की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगते है। कार्यक्रम में खालिस्तानी 1984 के सिख दंगों का जिक्र करते हुए कहते है कि वो मोहब्बत की दुकान नहीं थी। कार्यक्रम में हंगामा देख राहुल गांधी कुछ देर के लिए शांत हो जाते है। Here @vivekagnihotri ?? https://t.co/hEGDx63KaZ pic.twitter.com/UQh95snrZY

वो असहज सा महसूस करते है। फिर मुस्कुराते हुए कांग्रेस नेता जवाब देते है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान। इसके बाद वहां बैठे लोग भारत जोड़ो, भारत जोड़ो के नारे लगते है। इसके बाद राहुल गांधी अपना संबोधिन फिर से शुरू करते हैं। वो कहते है कि कांग्रेस पार्टी की खास बात है कि वो सभी के लिए स्नेह रखती है। बता दें कि इस हंगामे की जिम्मेदारी SFJ ने खुद ली है।

Exit mobile version