News Room Post

Rahul Gandhi On Hacking Row: विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग दावे पर राहुल का केंद्र पर हमला, कहा- मुझे टैपिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को जासूसी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विपक्षी नेताओंं के फोन हैकिंग के दावे पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे टैपिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद ने उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ” PM नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है…असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं… अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं। हिंदुस्तान की पॉलिटिक्स हमें समझ आ गई है और अडानी बचकर नहीं निकल सकते है। क्योंकि हमने तोते को ऐसा पकड़ा है कि वो बचकर नहीं निकल सकता है…इसलिए ये सब हो रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक प्रति दिखाई। इसमें कहा गया था कि “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है… यह मेरे ऑफिस में सभी लोगों को मिला है। कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है… पवन खेड़ा, सुप्रिया, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मोइत्रा, राघव चड्ढा, टीएस देव सिंह की लिस्ट है। यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं…देश के युवाओं को मैं समझना चाहता हूं.. यहां क्या हो रहा है..आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल के अंदर गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आती है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं…”

राहुल गांधी ने कहा, आपका धन आपकी आंखों के सामने से छीनकर ले जा रहे है। ये आज हिंदुस्तान की सच्चाई है। कम लोग है जो इसके खिलाफ लड़ रहे है। मगर हम डरने वाले नहीं है.. हम लड़ने वाले लोग है..हम पीछे नहीं हटेंगे। जितनी टैपिंग करनी है कर लो..मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो आपको उठाकर दे देता हूं…



बता दें कि विपक्ष के कई नेताओं ने एप्पल कंपनी के मैसेज का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है। विपक्ष के नेताओं का दावा है कि उनका फोन हैक करवाया जा रहा है। इसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के OSD के पास भी ये थ्रेड मैसेज आया है। वहीं विपक्ष नेताओं के जासूसी के आरोपों पर भाजपा का रिएक्शन सामने आया है। भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि खुद ही हैक कराने की कोशिश की होगी.. ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष ये हथकंडे आजमा रहा है।

Exit mobile version