नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी दौरे पर भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करने के साथ ही लगभग हर मोर्चे पर नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास किया। इसके बाद भारत में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने उनकी सरकार विरोधी बातों के लिए सवालों के घेरे में लेना शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में मुस्लिम लीग (IUML) को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग पूर्ण रूप से एक सेक्युलर पार्टी है। मैं नहीं मानता कि मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी गैर धर्मनिरपेक्ष है। इसके साथ ही जब राहुल से मुस्लिम लीग से जोड़कर गठबंधन को लेकर एक प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि जो ये सवाल पूछ रहा है उसने मुस्लिम लीग की विचारधारा को शायद समझा नहीं होगा।
Rahul Gandhi: “Muslim league is a completely secular party. There is nothing non-secular about them.”
A party that’s successor to one that split India for an Islamic homeland, that cleansed Hindus out of Pakistan, that advocates Sharia over Indian law till date & one whose 98%… pic.twitter.com/XYemEhFGR3
— Cogito (@cogitoiam) June 2, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन बयानों के बीच ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गुरुवार को बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी दल समाज काकरने के प्रयास में लगातार जुटी रहती है और समावेशी नहीं है और इससे भारत को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके आलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में खुलेपन की बातचीत का हमेशा से ही इतिहास रहा है। महान नेताओं, आध्यात्मिक और राजनीतिक हस्तियों का उदाहरण देते राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने शांति, सद्भाव और लगातार बल प्रदान करने के लिए प्रयास किए है। इसके साथ ही उन्होंने जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया।
राहुल गांधी ने यहां भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के एक बेहद ही अहम अंतर ये है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार नफरत की सियासत और हिंसा में लिप्त रहती है। जबकि कांग्रेस मुहब्बत और भाईचारे की बात करने वाली पार्टी है। इसके साथ ही उन्होंने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर भी तमाम सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता लगातार दबाई जा रही है ये बात किसी से छिपी नहीं है।