News Room Post

Video: राहुल गांधी की फिसली जुबां, हो गई भारी फजीहत, तो BJP ने बिना मौका गंवाए उड़ाया मजाक

नई दिल्ली। राहुल गांधी का एक वीडियो यकायक काफी सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कांग्रेस नेता की जुबां फिसल गई। उन्हें बोलना कुछ और था, लेकिन बोल कुछ और दिया। फिर क्या। इसके बाद बीजेपी ने भी बिना मौका गंवाए उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उन पर तंज कसा। आपको बता दें कि यह वीडियो राहुल गांधी के उस प्रेस कांफ्रेंस का है, जिसे उन्होंने कांग्रेस की सीडब्लूसी की बैठक के संपन्न होने के बाद संबोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, लेकिन इस बीच उनकी जुबां फिसल गई।

 

दरअसल, राहुल ने गलती से कह दिया कि राजस्थान में भी सरकार जा रही है। तेलंगाना मे भी सरकार जा रही है। छत्तीसगढ़ में भी सरकार जा रही है। इतना कहने के बाद कांग्रेस नेता को एहसास हुआ कि उन्होंने गलत कह दिया, जिसे उन्होंने खुद बाद में स्वीकार किया और अपने कहे वाक्य को सही किया। लेकिन, बीजेपी ने बिना मौका गंवाए उन्हें पर तंज कस दिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि बीजेपी ने राहुल की इस गलती पर क्या कुछ कहा है।

क्या बोली बीजेपी

बता दें कि बीजेपी ने राहुल के इस वीडियो को साझा कर कहा कि ‘राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जा रही है कांग्रेस सरकार!’ फिलहाल, राहुल का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब कांग्रेस नेता से ऐसी त्रुटि हुई हो, बल्कि इससे पहले भी उनके साथ ऐसी त्रुटियां हो चुकी हैं, जिसे लेकर बीजेपी उन पर समय-समय पर तंज कसती रहती है।

निर्वाचन आयोग ने किया चुनावी तारीखों का ऐलान

सनद रहे कि आज निर्वाचन आयोग ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना में 30 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर , मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद आगामी 3 दिसंबर को नतीजों की घोषणा होगी। वहीं, इस विधानसभा चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में देश की राजनीति पर इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव का क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version