News Room Post

Oxygen Crisis: राहुल ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर कहा, सबकुछ याद रखा जाएगा

Rahul Gandhi sad Corona Death

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सब कुछ याद रखा जाएगा। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने एक ट्वीट में कहा, “सब कुछ याद रखा जाएगा।” उन्होंने ऑक्सीजन शॉर्टेज के हैशटैग के साथ ट्वीट किया और एक वीडियो भी संलग्न किया जिसमें लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की खोज करते हुए दिखाया गया है। राज्यसभा को सूचित करने के बाद कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई थी, सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया, जिन्होंने दो दिन पहले राज्यसभा को सूचित किया था कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

बता दें कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से होनें वाली मौतों के दावे पर एक बार फिर से हंगामा मचा हुआ है। दरअसल मंगलवार को मोदी सरकार (Modi Government) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में जानकारी दी थी कि, देश में आई दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत की जानकारी राज्यों की तरफ से नहीं दी गई। गौरतलब इस बयान पर अब विपक्ष हंगामा खड़ा कर रहा है।

बता दें कि ऑक्सीजन से हुई मौतों को लेकर सरकार ने संसद में कहा कि, राज्यों ने इस तरह की कोई जानकारी केंद्र को नहीं दी। इसी मामले पर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सदन में कल ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत पर सवाल पूछा गया था। इस पर उत्तर जो दिया , उस पर तीन चीजें ध्यान देने योग्य हैं। केंद्र कहता है कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है। केंद्र कहता है कि हम सिर्फ राज्यों के भेजे डेटा को संग्रहित करते हैं। हमने एक गाइडलाइन जारी किया है, जिसके आधार पर राज्य अपने मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट कर सकें।

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मृत्यु पर कोई आंकड़ा नहीं भेजा। किसी ने ये नहीं कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मौत हुई है। न्यायाधीशों के सामने महाराष्ट्र सरकार ने माना है कि किसी प्रकार से कोई मृत्यु ऑक्सीजन के कारण नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ जहां कांग्रेस की सरकार है वो खुद कह रही है कि हमारे राज्य में एक भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है। वहीं दिल्ली सरकार ने भी एक हलफनामें में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों की पुष्टि नहीं की। गौरतलब है कि संबित पात्रा के इस बयान पर मनीष सिसोदिया ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिस बेशर्मी से केंद्र सरकार ने संसद में झूठ बोला और आज उस बेशर्मी को अंडरलाइन करने के लिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा आए।

Exit mobile version