News Room Post

Assam-Mizoram: राहुल ने असम-मिजोरम विवाद को लेकर अमित शाह पर साधा निशाना, लोगों ने पूछा आपकी सरकार के समय क्यों नहीं हुआ समस्या का समाधान?

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। असम और मिजोरम सीमा पर हिंसक झड़पों में असम पुलिस के पांच जवानों के मारे जाने के एक दिन बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को इन मौतों पर शोक व्यक्त किया और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोगों के जीवन में नफरत और अविश्वास रोपकर देश को विफल कर चुके हैं।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। एचएम (गृह मंत्री) ने लोगों के जीवन में नफरत और अविश्वास बोकर देश को फिर से विफल कर दिया है। भारत अब इसके भयानक परिणाम भुगत रहा है।


उनकी टिप्पणी उस वक्त आई है जब एक दिन पहले दो पूर्वोत्तर राज्यों के बीच उत्सव सीमा विवाद सोमवार को एक खूनी संघर्ष में असम पुलिस के पांच जवान मारे गए और मिजोरम के साथ राज्य की संवैधानिक सीमा की रक्षा करते हुए 50 से अधिक घायल हो गए।

असम सरकार के एक बयान में कहा गया है कि पांच कर्मियों की मौत हो गई – जिनकी पहचान सब इंस्पेक्टर स्वप्न रॉय और कांस्टेबल लिटन सुक्लाबैद्य, एम.एच. बरभुइया, एन हुसैन और एस बरभुइया के तौर पर की गई है।

राहुल के इस बयान के बाद लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने राहु का जवाब देते हुए लिखा कि ये समस्या अंग्रेजों के जमाने से चल रही है। जब 2006 में SC ने तुम्हारी सरकार को आयोग बनाकर, सीमांकन कर स्थायी समाधान का आदेश दिया था, तब तुम लोग 2014 तक सोते रहे व कान में जूँ भी नहीं रेंगी। अब बड़े हितैषी बन अमित शाह को दोषी बता रहे। “हाथी के दाँत खाने के और, दिखाने के और”

इसी तरह कई और लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर राहुल की खिंचाई शुरू कर दी।

Exit mobile version