गांधीनगर। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने सामने आने के बाद से ही माफिया की नींद उड़ी हुई है। बता दें कि इस समय माफिया अतीक गुजरात की जेल में बंद है जहां पर शायद वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा होगा लेकिन अब उसकी हालत खराब होने वाली है। क्योंकि अभी हाल ही में अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल पर अचानक पुलिस अधिकारियों ने बेहद सख्त सर्च ऑपरेशन चलाया। गुजरात पुलिस ने सूबे की 17 जेलों में छापेमारी अभियान चलाया। गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यह ऑपरेशन शुक्रवार रात से शुरू किया गया। इस ऑपरेशन में आला अधिकारियों समेत करीब 1,700 पुलिस के जवान शामिल हैं। इतने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद अतीक अहमद की नींद उड़ना तो स्वाभाविक है।
Atique Ahmed : गुजरात की 17 जेलों में छापेमारी से अतीक की उड़ी नींद, सर्च ऑपरेशन में शामिल थे 1,700 जवान
Atique Ahmed : गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने गांधीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाई लेबल बैठक की। सांघवी पूरे ऑपरेशन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने यह बैठक ऐसे वक्त में ली है जब पुलिस ने शुक्रवार रात को राज्य की सभी जेलों का तगड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया।
