News Room Post

Atique Ahmed : गुजरात की 17 जेलों में छापेमारी से अतीक की उड़ी नींद, सर्च ऑपरेशन में शामिल थे 1,700 जवान

गांधीनगर। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने सामने आने के बाद से ही माफिया की नींद उड़ी हुई है। बता दें कि इस समय माफिया अतीक गुजरात की जेल में बंद है जहां पर शायद वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा होगा लेकिन अब उसकी हालत खराब होने वाली है। क्योंकि अभी हाल ही में अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल पर अचानक पुलिस अधिकारियों ने बेहद सख्त सर्च ऑपरेशन चलाया। गुजरात पुलिस ने सूबे की 17 जेलों में छापेमारी अभियान चलाया। गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यह ऑपरेशन शुक्रवार रात से शुरू किया गया। इस ऑपरेशन में आला अधिकारियों समेत करीब 1,700 पुलिस के जवान शामिल हैं। इतने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद अतीक अहमद की नींद उड़ना तो स्वाभाविक है।

आपको बता दें कि गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने गांधीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाई लेबल बैठक की। सांघवी पूरे ऑपरेशन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने यह बैठक ऐसे वक्त में ली है जब पुलिस ने शुक्रवार रात को राज्य की सभी जेलों का तगड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस का कहना है कि वह इस बात की पड़ताल कर रही है कि सूबे की जेलों से कोई अवैध गतिविधि तो नहीं की जा रही है। इसको लेकर यह पूरा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

गौरतलब है कि गुजरात में यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामने आया है जब यूपी में उमेश पाल की हत्या का मुद्दा बेहद गर्म है। बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मियों की बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में अतीक के गुर्गों का हाथ बताया जाता है। यूपी पुलिस अतीक के गुर्गों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। उमेश पाल राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह थे। मालूम हो कि 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इसमें अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत 18 से अधिक का नाम सामने आया था। यूपी की योगी सरकार अतीक के गुर्गों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। साबरमती जेल में कैद अतीक अहमद यूपी नहीं आना चाहता है। अतीक के परिवार का कहना है कि यूपी में उसकी जान को खतरा है। अतीक ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में पहले ही याचिका लगा चुका है क्योंकि अटकलें थी कि उमेश पाल हत्‍याकांड की जांच को लेकर योगी सरकार उसे यूपी लाने की तैयारी में जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले में उससे पूछताछ की संभावना है।

Exit mobile version