News Room Post

Railways Relaxed Eligibility Rules For Group D Recruitment : ग्रुप डी की भर्ती के लिए रेलवे ने पात्रता नियमों में दी ढील, अब ज्यादा लोगों को मिलेगा मौका

नई दिल्ली। रेलवे ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए पात्रता नियमों में ढील दे दी है। अब 10वीं पास अभ्यर्थी भी रेलवे के ग्रुप डी जिसे अब लेवल-1 पद के नाम से भी जाना जाता है उसके लिए पात्र होंगे। इस नए नियम से बहुत से ऐसे लोगों को राहत मिलेगी जो 10वीं तो पास हैं मगर उनके पास कोई टेक्निकल डिप्लोमा नहीं है। इससे पहले रेलवे लेवल-1 के पद पर भर्ती के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते थे जिनके पास 10वीं पास के साथ आईटीआई या समकक्ष अथवा एनसीवीटी की ओर से दिया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) हो।

अब लेवल-1 भर्ती में आवेदन करने वाले किसी भी उम्मीदवार के पास आईटीआई या कोई अन्य टेक्निकल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य नहीं है। रेलवे ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी। रेलवे के लेवल-1 के पदों में विभिन्न विभागों के असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर, सहायक लोको शेड, सहायक संचालन और सहायक टीएल के पदों आते हैं। इन्हीं पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष निर्धारित की गई है। अब इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वालों को नए पात्रता नियम के चलते लाभ होगा। हालांकि इसमें अब पहले से ज्यादा कम्पटीशन बढ़ जाएगा क्यों कि पात्रता नियमों में ढील के चलते आवेदकों की संख्या बढ़ जाएगी। पहले सिर्फ वही लोग आवेदन करते थे जो टेक्निकल डिप्लोमा होल्डर थे लेकिन अब साधारण 10वीं पास उम्मीदवार भी लेवल-1 पद के लिए अप्लाई कर सकेगा।

Exit mobile version