News Room Post

VIDEO: जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश, लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का नजारा

snow fall

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में बारिश हुई जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। “कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बारामूला जिलों में हल्की बर्फबारी हुई। गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में छह इंच बर्फ जमी हुई है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 31 दिसंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है।” न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 2.2, पहलगाम में माइनस 4.1 और गुलमर्ग में माइनस 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। द्रास कस्बे में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 12.2, लेह में माइनस 8.4 और कारगिल में माइनस 7.3 रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.6, कटरा में 7.4, बटोटे में 6.0, बनिहाल में 2.2 और भद्रवाह में 1.6 है।

यहां देखें बर्फबारी का नजारा

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में आज ताज़ा बर्फबारी।

जम्मू-कश्मीर: डोडा के पहाड़ों में हिमपात।


उत्तराखंड: चमोली ज़िले के बद्रीनाथ में आज सुबह बर्फबारी।

Exit mobile version