News Room Post

Weather Update: होली पर कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानिए आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम

नई दिल्ली। होली के त्योहार पर लोग तो पानी में रंग घोलकर एक-दूसरे पर डालते ही हैं, इस बार कई राज्यों में लगता है मौसम का भी होली खेलने का मन है। मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक 29 मार्च तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन राज्यों में कई जगह बिजली गिरने के भी आसार हैं। मौसम विभाग का ये भी कहना है कि 26 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश में कई जगह बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं, 25 मार्च को पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों और सिक्किम में भी जबरदस्त बारिश के आसार हैं।

अब मैदानी इलाकों की तरफ आते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि गांगेय पश्चिम बंगाल के इलाकों में 25 और 26 मार्च को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है। सोमवार यानी कल बिहार और झारखंड में भी बारिश होने के आसार हैं। पंजाब, यूपी में आसमान साफ रहने की संभावना अभी दिख रही है। जबकि, मंगलवार से 28 मार्च तक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 27 मार्च से अगले दिन तक हल्की बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। इन दोनों इलाकों में अधिकतम तापमान भी 34 डिग्री के आसपास होने की संभावना जताई गई है।

इस साल जनवरी से लेकर पूरी फरवरी काफी ठंड पड़ी। लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिली। अब उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते से मौसम आमतौर पर खुश्क हो जाएगा और लगातार तापमान बढ़ेगा। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल भारत में काफी गर्मी पड़ेगी। दक्षिण के राज्यों में तो पारा अभी से काफी ऊंचा चला गया है।

Exit mobile version