News Room Post

Hanuman Chalisa: ‘जिस दिन हमारी सरकार आएगी, मस्जिदों से उतर जाएंगे लाउडस्पीकर…’ राज ठाकरे ने शेयर किया बाल ठाकरे का पुराना वीडियो, अब उठ रहे ये सवाल

Bal Thackeray

नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया था कि 4 मई को उन सभी स्थानों पर आपको हनुमान चालीसा बजाना चाहिए, जहां लाउडस्पीकर से अजान की जाती है। राज ठाकरे द्वारा दिए गए इस अल्टीमेटम का असर राज्यभर में देखने को मिला। कई जगहों पर मनसे कार्यकर्ताओं ने मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने का भी प्रयास किया। हालांकि इसी आशंका को लेकर पहले से मुस्तैद जवानों ने हालातों पर काबू किया हुआ है। खुद मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे शहर के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दौरे कर रहे हैं।

राज्य में अजान और हनुमान चालिसा को लेकर जारी बवाल के बीच अब राज ठाकरे(Raj Thackeray) ने अपने चाचा बाल ठाकरे का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में बाल ठाकरे(Bal Thackeray) भाषण देते हुए ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि जिस दिन  महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनेगी उस दिन से मस्जिदों (Mosques) पर लगे हुए लाउडस्पीकर उतार दिए जाएंगे।

बाल ठाकरे ने किया था लाउडस्पीकर का विरोध

दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सड़क अदा की जाने वाली नमाज और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के जरिए होने वाली अजान का खुलकर विरोध किया था। अपने भाषण में भी उन्होंने इसे लेकर बात कही थी। अपने भाषण में बाल ठाकरे ने कहा था, ‘जिस दिन इस महाराष्ट्र में हमारी सरकार आएगी। उस दिन सड़क पर होने वाली नमाज को बंद किए बिना हम खामोश नहीं बैठेंगे। क्योंकि धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्र के विकास के आड़े नहीं आना चाहिए। उससे लोगों को तकलीफ न हो। हमारे हिंदू धर्म में अगर कहीं ऐसी तकलीफ किसी को हो रही होगी तो हमें आकर बताएं। मैं उसका बंदोबस्त करूंगा। लेकिन यह लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे जरूर आएंगे।’

क्यों शेयर किया बाल ठाकरे का भाषण?

शिवसेना छोड़ चुके राज ठाकरे द्वारा चाचा बाल ठाकरे का सालों पुराना वीडियो शेयर किए जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्यों उन्होंने इसे शेयर किया। वो इस भाषण का वीडियो शेयर कर जनता को क्या बताना चाहते हैं। क्या वो ये बताना चाहते हैं कि शिवसेना अपने असल मुद्दों को छोड़कर सेकुलर हो चुकी है। खैर चाचा बाल ठाकरे का ये वीडियो शेयर कर राज ठाकरे क्या बताना चाहते हैं ये तो वहीं अच्छे से समझा सकते हैं। अब देखना होगा कि कब उनका इसपर बयान सामने आता है।

Exit mobile version