News Room Post

Gopal Khemka Murder Case: पटना पुलिस ने मुठभेड़ में राजा को मार गिराया, कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने का था आरोप

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका की शनिवार की रात घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। वो रात को कहीं से लौटे थे। गेट पर पहले से ही हत्यारा उनका इंतजार कर रहा था। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि गोपाल खेमका की कार जैसे ही घर के गेट पर पहुंचती है, हेलमेट पहने हत्यारा तेजी से उनके पास पहुंचता है और गोली मार देता है। गोपाल खेमका के सिर में गोली लगी थी। मौके पर ही गोपाल खेमका की मौत हो गई थी।

पटना। बिहार की राजधानी पटना के माल सलामी इलाके में पुलिस ने एक एनकाउंटर में विकास उर्फ राजा को मार गिराया है। पटना पुलिस का दावा है कि राजा ने ही मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था। पुलिस के मुताबिक उसके बारे में जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तार करने के लिए टीम पहुंची, लेकिन वहां राजा ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी राजा पर गोली चलाई और इस मुठभेड़ में वो मारा गया। इससे पहले पटना पुलिस की एसआईटी ने उमेश कुमार नाम के शूटर को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि वो गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक है।

गोपाल खेमका की शनिवार की रात घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। वो रात को कहीं से लौटे थे। गेट पर पहले से ही हत्यारा उनका इंतजार कर रहा था। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि गोपाल खेमका की कार जैसे ही घर के गेट पर पहुंचती है, हेलमेट पहने हत्यारा तेजी से उनके पास पहुंचता है और गोली मार देता है। गोपाल खेमका के सिर में गोली लगी थी। इससे मौके पर ही गोपाल खेमका की मौत हो गई थी। गोपाल खेमका की हत्या से घरवाले बहुत आक्रोशित थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस को जानकारी देने के बाद भी वे लोकेशन पूछते रहे। जबकि, घटनास्थल से थाना महज 500 मीटर ही दूर है।

गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी 6 साल पहले इसी तरह हत्या हुई थी। गुंजन खेमका को हाजीपुर में फैक्ट्री के गेट पर कई गोलियां मारी गई थीं। गोपाल खेमका की हत्या के कारण बिहार की राजनीति में गर्माई हुई है। आरजेडी के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के सुशासन को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी और जेडीयू ने कहा है कि गोपाल खेमका की हत्या में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पटना पुलिस की एसआईटी अभी और आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, बिहार में बीते 48 घंटे में 9 और लोगों की भी हत्या हुई है।

Exit mobile version