News Room Post

Rajasthan: सीमा हैदर के बाद भारत की अंजू पहुंची पाकिस्तानी, प्रेमी के प्यार में दो बच्चों और पति को छोड़ हुई फरार!

नई दिल्ली। अभी देश में सीमा हैदर का पाकिस्तान से छिपकर भारत आने का मामला शांत नहीं हुआ है कि अब ऐसा ही एक और  मामला सामने आया है। हालांकि इस बार पाकिस्तान से कोई भारत नहीं आया है बल्कि भारत से एक महिला प्यार में अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। जयपुर घूमने का बहाना कर महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के पास रहने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई। ताजा मामला राजस्थान के भिवाड़ी का है, जहां अंजू नाम की महिला ने ये हरकत की है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और वो भारत से पाकिस्तान कैसे पहुंची।

फेसबुक के जरिए हुई पाक शख्स से दोस्ती

अंजू नाम की महिला जोकि राजस्थान के भिवाड़ी में एक फर्म में काम करती थी का पाकिस्तान के एक नसरुल्लाह नाम के युवा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई। दोनों के बीच बातें बढ़ती गई और महिला युवक के प्यार में इतनी ज्यादा दीवानी हो गई कि अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई।

महिला घर में ये बताकर निकली थी कि वो जयपुर घूमने जा रही है लेकिन उसने खुद अपने पति को बच्चों को बताया कि वो अपनी सहेली से मिलने के लिए पाकिस्तान के लाहौर आई है और कुछ दिनों में वापस आ जाएगी। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में ये खबर छप चुकी थी कि भारत से अंजू नाम की महिला प्रेम में पाकिस्तान आ गई हैं। घर वालों को जैसे ही इस बात का पता चला, मातम पसर गया।

 

पति को नहीं हुई भनक

मामले पर पति का कहना है कि उन्हें  नसरुल्लाह नाम के युवक के बारे में कुछ नहीं पता है और अंजू ने कहा कि वो कुछ दिनों में वापस आ जाएगी। मुझे उम्मीद है कि ऐसा कुछ नहीं है, वो जल्द से जल्द मेरे और बच्चों के पास आ जाएगी। अंजू के पति अरविंद ने बताया कि वो पबजी भी नहीं खेलती थी, हालांकि वो पाकिस्तान कैसे और क्यों पहुंची, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Exit mobile version