News Room Post

इस कारण से सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से मांगी मदद, वजह सुनकर हैरान हो जाएंगे आप…

नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी उठापठक थमने नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी। गौरतलब है कि पूर्वी डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके 18 अन्य समर्थक कांग्रेस विधायकों के बागी होने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार सियासी संकट के दौर से गुजर रही है। इस संकट के बीच गहलोत खेमे के विधायक होटल में डेरा जमाए हुए हैं जबकि सचिन पायलट खेमे के विधायक राज्य से बाहर हैं।

सीएम गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाया और कहा यह पार्टी उनकी सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का बड़ा खेल खेल रही है। उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी से हस्तक्षेप करने को कहा और प्रदेश में चल रहे तमाशे को बंद करवाने की अपील की।

सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को राजस्थान में जो ‘तमाशा’ चल रहा है उसे बंद कराना चाहिए। राज्य में खरीद-फरोख्त के रेट बढ़ गए हैं। क्या ‘तमाशा’ चल रहा है?” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कहने पर लोगों ने ताली-थाली बजाई और मोमबत्ती जलाई। देश की जनता ने उन्होंने दो बार मौका दिया। ऐसे में चाहिए कि जो कुछ राजस्थान में तमाशा चल रहा है उसे पीएम मोदी बंद कराए।

गहलोत  ने कहा, ”…हमें किसी की परवाह नहीं, हमें लोकतंत्र की परवाह है, हमारी लड़ाई किसी से नहीं है, (हमारी) विचारधारा, नीतियों एवं कार्यक्रमों की लड़ाई है, लड़ाई यह नहीं होती कि आप चुनी हुई सरकार को गिरा दें। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है।’

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सरकार के खिलाफ ट्वीट किए जाने के बारे में अशोक गहलोत ने कहा कि सिंह तो अपनी झेंप मिटा रहे हैं, जबकि आडियो टेप मामले में उन्हें नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

Exit mobile version