News Room Post

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस वायरस की चपेट में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ चुके हैं। इस सूची में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का नाम भी शामिल हो गया है। सीएम गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत होम आइसोलेशन में चले गए थे।

वहीं राजस्थान में हर दिन कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 16,613 नए मामले सामने आए है, जबकि 120 मरीजों की मौत हुई है।

Exit mobile version