News Room Post

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान का सीएम बनते ही भजनलाल शर्मा एक्टिव, पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी और बदमाशों से निपटने को गैंगस्टर विरोधी फोर्स बनाने का एलान

जयपुर। राजस्थान में सीएम पद की शपथ लेते ही भजनलाल शर्मा एक्टिव हो गए हैं। सीएम पद की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा ने मीडिया से कहा कि उनकी सरकार राजस्थान में पेपर लीक कांड की जांच के लिए एसआईटी बनाने जा रही है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवाओं का भविष्य अंधकारमय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में पेपर लीक को रोकने के सभी कदम उठाए जाएंगे। राजस्थान के सीएम ने ये भी कहा कि राजस्थान में अपराध पर प्रभावी रोक के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी बनाई जाएगी। इसके अलावा बीजेपी के चुनावी वादों को भी सरकार हर हाल में पूरा करेगी। मीडिया के सवाल पर भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेपर लीक से जुड़े किसी भी व्यक्ति को उनकी सरकार नहीं बख्शेगी। उन्होंने बताया कि पेपर लीक कांड की जांच के लिए बन रही एसआईटी का गठन भी शुरू हो गया है।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य की जनता 5 साल से त्रस्त थी। महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होगी। अंत्योदय की भावना से बीजेपी सरकार काम करेगी। भजनलाल शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार और महिलाओं के प्रति अपराध को हर हाल में मिटाने का संकल्प उन्होंने लिया है। ऐसे में बदमाशों पर कठोर कार्रवाई सरकार करेगी और भ्रष्टाचार के लंबित मामलों को जल्दी ही सुलझाकर दोषियों को सजा दिलाने के लिए राजस्थान सरकार कृतसंकल्प है। भजनलाल शर्मा ने ये भी कहा कि राजस्थान सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ सभी को मिले और कोई भी लाभार्थी मुफ्त राशन योजना से वंचित न रहे। इसके अलावा लोगों की जो भी शिकायतें सरकारी विभागों में हैं, उनका जल्दी ही निस्तारण कराया जाएगा।

राजस्थान में बीते दिनों विधानसभा के चुनाव हुए थे। बीजेपी ने 199 में से 115 सीटें जीतकर सरकार बनाई है। राजस्थान में बीजेपी के तमाम बड़े नेता सीएम बनने की रेस में थे, लेकिन पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को बीजेपी नेतृत्व ने राज्य की सत्ता सौंपी है। भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से चुने गए हैं। विधानसभा का चुनाव लड़ने से पहले वो बीजेपी की राज्य इकाई में महामंत्री रहे।

Exit mobile version