News Room Post

Rajasthan: एक ही दिन में दो दुर्घटनाएं, दो अलग-अलग समुदाय के लोगों की मौत लेकिन मुआवजा बांटने में CM गहलोत ने कर दिया पक्षपात और फिर मच गया बवाल

ashok gahlot

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत अपने एक ट्वीट की वजह से विवादों में घिर गए है। बीत दिन प्रदेश में अलग-अलग शहरों में तालाब में छात्रों को डूबने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने परिवारवालों के प्रति संवेदना जताते हुए ट्वीट किया। लेकिन उनके इस संवेदना जताने वाले ट्वीट को लेकर बवाल मच गया है। अशोक गहलोत पर समुदाय के एक विशेष को सम्मान देने पर विवाद हो गया है। दरअसल, पहले ट्वीट में सीएम गहलोत ने श्रीगंगानगर में हुए हादसे पर सिर्फ परिजनों के प्रति खेद जताया। जिसमें भावना, अंकित, निशा, राधे और अंशु की डूबने से मौत हो गई थी। जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा कर दी है। चूंकि पहले ट्वीट में हिंदू परिवार के बच्चों की मृत्यु हुई थी और दूसरे में मुस्लिम समुदाय के दो युवकों की मौत हो गई थी। अब उनके इसी ट्वीट को भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया है और सीएम गहलोत पर तुष्टिकरण की सियासत करने का आरोप लगाया।

पहले ट्वीट में अशोक गहलोत ने लिखा, ”श्रीगंगानगर में रामसिंहपुर क्षेत्र के उदासर गांव में खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों की माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें।”

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”फलोदी, जोधपुर के बेंदती कला गांव के तालाब में डूबने से दो युवकों श्री रहमतुल्लाह एंव श्री अकरम की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। मृतकों के परिजनों को चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।”

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अशोक गहलोत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए लिखा, ”एक परिवार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिल संवेदना से ग्रसित था, उन्होंने ५ लाख के मुआवज़े का ऐलान किया, शोकाकुल परिवार की हिम्मत भी बढ़ाई मगर दूसरे परिवार के लिए मात्र सांत्वना। मुआवज़ा धर्म देख कर… ये है कांग्रेस का “सेक्युलरिज्म”।”

Exit mobile version