News Room Post

Hypocricy: यूपी में प्रियंका को दिखता है अत्याचार, राजस्थान में इन दलितों की बदहाली पर साधी चुप्पी

priyanka gandhi

अलवर। यूपी में बीजेपी की सरकार। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी में हर तरह का अत्याचार दिखता है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से दलित पीटे जा रहे हैं, महिलाओं और युवतियों से रेप हो रहे हैं, लेकिन प्रियंका गांधी को ऐसी घटनाओं पर कुछ कहते नहीं देखा जाता। अब राजस्थान के अलवर जिले में एक दर्जन से ज्यादा दलितों का घर उजाड़ने की तैयारी हो रही है, तो भी न वहां की सरकार कुछ कह रही है और न ही प्रियंका गांधी की जुबान से दो शब्द निकल रहे हैं। अब इसे क्या कहा जाए, आप खुद सोचिए।

मामला अलवर के शिवाजी पार्क इलाके का है। यहां भूमि विकास बैंक के पास दलितों के कई परिवार रहते हैं। इन दलितों की जमीन सरकार ने ले ली थी। जिसका उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया था। जमीन छीने जाने की घटना करीब 50 साल पुरानी है और दलित तभी से भूमि विकास बैंक के पास रह रहे हैं। अब अलवर का नगर विकास न्यास कह रहा है कि ये सभी परिवार गैरकानूनी तौर पर वहां रह रहे हैं और इनके मकानों को ध्वस्त किया जाएगा। दलित परेशान हैं कि आखिर वे परिवार को लेकर कहां जाएंगे, लेकिन सरकारी स्तर पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

दलित परिवारों का कहना है कि उन्हें जमीन के बदले जो मुआवजा दिया जा रहा था, वो काफी कम था। उन्होंने ये मुआवजा लेने से इनकार कर दिया था। पूरा मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। अब अलवर नगर विकास न्यास कह रहा है कि उनके घर जमींदोज किए जाएंगे क्योंकि ये अवैध हैं। दलितों ने अब अलवर के कलेक्टर को अर्जी देकर अपने मकान न तोड़े जाने की गुहार लगाई है, लेकिन कलेक्टर की तरफ से उन्हें अब तक इस बारे में कोई आश्वासन नहीं मिला है। नगर विकास न्यास ये भी नहीं बता रहा कि दलितों के मकान अगर तोड़े जाएंगे तो कड़कड़ाती ठंड के इस मौसम में उन्हें कहां बसाया जाएगा।

Exit mobile version