News Room Post

राहुल की रैली में भीड़ बुलाने के लिए मस्जिद से जारी हुआ फतवा? वीडियो हुआ वायरल

rahul maulana

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में लोगों की भीड़ बुलाने को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि मस्जिद से फतवा जारी कर लोगों को रैली में जाने की बात की जा रही है। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मौलाना मस्जिद से राहुल की रैली में मुसलमानों को शामिल होने के लिए फतवा जारी कर रहा है। मौलाना इसमें कह रहा है कि सभी मुसलमान घर से निकलकर राहुल गांधी की सभा में शामिल होकर अपनी जिंदादिली का सबूत दें। वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान में मकराना (Makrana) की सुन्नी जामा मस्जिद (Sunni Jama Masjid) का बताया जा रहा है। जिसमें इमाम मौलाना समसुद्दीन कादरी (Maulana Samasuddin Qadri) कह रहा है कि 13 फरवरी को सुबह 11 बजे सभी लोग अपना काम-धंधा झोड़कर राज पब्लिक स्कूल के पास सभा स्थल पर पहुंचकर के अपनी ज़िंदादिली का सबूत पेश करें और एकजुटता का परिचय दें। मौलाना ने कहा कि, ये इसलिए भी ज़रूरी है कि आपके सिर पर 2025 की तलवार लटक रही है।

 

मौलाना कादरी कहता है,’अगर कोई ये कहता है कि इसका ऐलान नहीं करना चाहिए तो मैं पूछता हूं कि मंदिर आपको बनाना चाहिए? चलिए, बोलिये बनाना चाहिए? क्या जवाब देंगे आप? गुंजाइश है इस्लाम में।’

इसके अलावा मौलना ने अपने फतवे में भाजपा को लेकर लोगों के मन में खौफ पैदा करते हुए कहा कि,’आप जानते हैं कि हमारे मुल्क में जो बीजेपी हुकूमत है केंद्र में। जो वो लोग काम कर रहे हैं वो उन सारी चीज़ों पर निगाह रखते हैं कि मुसलमान कहां से खा रहा है, कैसे जी रहा है। उन तमाम ज़रियों को बंद करने की नापाक कोशिशें चल रही हैं।’

बता दें कि इस वीडियो को वायरल होने पर जी न्यूज की तरफ से एक डिबेट शो किया गया। जिसपर लोगों से सवाल पूछे गए कि, क्या राहुल की रैली में भीड़ बुलाने के लिए मस्जिदों का सहारा लिया जाएगा? क्या अब राहुल को राजनीति करने के लिए फतवे का सहारा लेना पड़ेगा?

Exit mobile version