News Room Post

Vande Bharat Train: राजस्थान को मिली जयपुर-अजमेर रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जानें किराए से लेकर समय सारणी तक

keshab mahindra.jpg2

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए दिन देश के अलग-अलग राज्यों में वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। आज पीएम मोदी ने राजस्थान को पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है, वो भी तब जब राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश में अपनी चुनावी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी ने अपना पहला दांव खेल दिया है और ट्रेन की सौगात देकर जनता का दिल जीतने की कोशिश की है। तो चलिए जानते हैं कि राजस्थान में चलने वाली वंदे एक्सप्रेस का किराया कितना है और कैसे आम जनता इसका लाभ उठा सकती है।

क्या होगा ट्रेन का रूट

पीएम मोदी ने आज ही सुबह 11 बजे वर्चुअली तरीके से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई हैं। ये ट्रेन लोगों के लिए जयपुर से दिल्ली की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने का काम करेगी। ट्रेन जयपुर जंक्शन से मिलेगी, जोकि गांधीनगर, बस्सी, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरतल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू गुड़गांव होते हुए दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इस सुविधा का लाभ राजस्थान और दिल्ली की जनता 13 अप्रैल यानी कल से ही उठा पाएगी। अब बात करते हैं ट्रेन के किराए की। जयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का कि चेयरकार 880 रुपये होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव किराया 1650 रुपये होगा। वहीं अजमेर से दिल्ली वाली वंदे एक्सप्रेस का चेयर कार किराया 1085 रुपये होगा जबकि एग्जीक्यूटिव किराया 2075 होगा।

ट्रेन का किराया

अगर आप जयपुर से अजमेर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चेयर कार किराया के तौर पर 505 रुपये और एग्जीक्यूटिव किराया के तौर पर 970 रुपये पे करने होंगे। इसके अलावा अगर आप जयपुर से अलवर जाना चाहते है तो आपको  चेयर कार किराया- 645 और  एग्जीक्यूटिव किराया 1175 रुपये देना होगा। जयपुर से गुरुग्राम जाने के लिए चेयर कार किराया-860 तो वहीं एग्जीक्यूटिव किराया 1600 रुपये हैं।

ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन के समय की बात करें तो वंदे एक्सप्रेस की जर्नी अजमेर से सुबह  6.20 मिनट बजे शुरू होगी।जिसके बाद वो 7.50 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी औकर 5 मिनट बाद ही वहां से रवाना हो जाएगी।सुबह 9.37 मिनट पर ट्रेन अलवर पहुंचेगी,जहां से 11.15 मिनट पर गुड़गांव पहुंचेगी।

 

Exit mobile version