News Room Post

Rajasthan: गहलोत के मंत्री का बेतुका बयान, कहा- बुजुर्ग तो बोनस में जी रहे हैं, पहले बच्चों को…

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। वहीं कोरोना महामारी के इस दौर में वैक्सीन को एक बड़े हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन कुछ सियासी पार्टियां वैक्सीनेशन को लेकर लगातार राजनीति करती आ रही है। इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री बीडी कल्ला का नाम जुड़ गया है। इतना ही नहीं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कोरोना के खिलाफ जारी केंद्र के टीकाकरण अभियान पर भी सवाल उठाए हैं। इसका वीडियो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर शेयर किया है।

दरअसल राजस्थान के हनुमानगढ़ में मीडिया से बात करते हुए बीडी कल्ला ने कहा कि, टीका सबसे पहले किसको लगाया जाता है बच्चों को लगाया जाता है, बच्चे अभी तक बचे हुए है सबसे पहले बूढ़ो को टीका लग रहा है। आगे वह कहते है कि टीके की सबसे अधिक जरूरत बुजुर्गों से अधिक बच्चों को होती है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग तो बोनस में जी रहे हैं।

उधर भाजपा ने बीडी कल्ला के बयान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, श्रीमान बीडी कल्ला जी के टीकाकरण की नीति पर नये विचार सुनिये!, वैक्सीन की खरीद से लेकर बर्बादी तक, लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली हर तरह की राजनीति करने के बाद अब इनका अगला कदम बच्चे, बूढ़े और जवान में किसको लगनी चाहिए और किसको नहीं पर टिक गया है।

लोगों ने लगाई कल्ला की जमकर क्लास

Exit mobile version