News Room Post

Rajasthan: राम मंदिर के लिए दान लेने पहुंचे लोगों के धुले गए पैर, स्वागत देख निकले आंखों से आंसू!

ram mandir nirman

नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य अब शुरू हो चुका है। इसके निर्माण कार्य के लिए देशभर से दान लेने का कार्य प्रारंभ है। वहीं राजस्थान के राजसमंद से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। दरअसल राम मंदिर निर्माण के लिए राजसमंद जिले में निधि समपर्ण लेने पहुंचे रामभक्तों का ऐसे स्वागत किया गया कि जैसे प्रभु श्रीराम खुद अयोध्या में वास करने आए हों। इस वीडियो को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता लक्ष्मण भाटी ने अपने ट्विटर से शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,- “राजस्थान के राजसमंद जिले में श्रीराममंदिर हेतु निधि समपर्ण लेने आये राम भक्तों का हुआ रामजी की भांति स्वागत।” उन्होंने लिखा कि, रामजी के प्रति व अपने धर्म व संस्कारो के प्रति यह भाव व समपर्ण अतुलनीय है।”

बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग जिनको लेकर बताया जा रहा है कि वो राम मंदिर निर्माण के लिए दान लेने पहुंचे हैं, उनका स्वागत उनके पैर को धुलकर किया जा रहा है। वहीं पैर धुलने के बाद दान लेने पहुंचे एक शख्स ने खुद पैर धुलने वाले शख्स का पैर धोया। इस दौरान उनकी आंखे भी नम हो गईं।

इस वीडियो को ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा कि, “निशब्द हूं , भावविह्वल हूं ऐसा केवल सनातन संस्कृति में ही संभव है सनातनी जब मंदिर जाता है तो उसके मन में भाव होता है सर्वे भवन्तु सुखिन,सर्वे भवन्तु निरामया, और मुस्लिम जब मस्जिद जाता है तो उसके दिमाग में केवल जेहाद,और पत्थरबाजी होती है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “राजस्थान मे राजसंमद वो जगह है जहाँ हर घर मे राम भक्त हनुमान वास करते है कई बार इस्लामी आंतकियो ने फ़न उठाने ओर ज़हर घोलने का प्रयास किया है पर उन फ़न को पूरी तरह कुचल दिया गया है शहर मे प्रवेश करते से ही इस बात का एहसास – शुकून भी हो जाता है।”

देखिए इस वीडियो पर किस तरीके के रिएक्शन आए..

Exit mobile version