News Room Post

राजस्थान में ये कैसा मंजर, कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां

नई दिल्ली। एक तरफ से देश में कोरोना के नए मामले सामने आने की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों में कोरोना के भय की बात करें तो गायब दिखाई दे रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग तो अब बस नाम की रह गई है। लोग अनलॉक-1 में दी जा रही छूट के नाम पर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ाने को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर में डराने वाली तस्‍वीर सामने आई है। बता दें कि राजस्थान में रोज कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है लेकिन इसके बाद भी सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जयपुर के बारां में प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनवारण के मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए, जिन्‍होंने सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। इस समारोह में कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल भी मौजूद थे।

गौर करने वाली बात ये है कि, राजस्थान भी कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा संक्रमित है। यहां पर आए दिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि, प्रदेश सरकार और कोरोना वॉरियर्स इस वायरस को हराने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कोविड-19 के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, प्रदेश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात अन्य राज्यों मुकाबले काफी अच्छा है।

कोरोना मामलों की बात करें तो रविवार को ही राजस्थान में इस वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है। अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10385 हो गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 234 हो गई है। जबकि प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2545 है। मालूम हो कि राजस्‍थान के अलावा देश में भी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। देश में हर दिन हजारों की तादाद में नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं लेकिन इसके बाद भी देश के अनेक हिस्‍सों में नियमों का पालन न करने की घटनाएं हो रही हैं।

Exit mobile version