News Room Post

Punjab Election 2022: राजनाथ सिंह का केजरीवाल पर तंज, कहा-पंजाब को गोलगप्पा समझ रहे लोग, कोई दिल्ली से…

rajnath

नई दिल्ली। आगामी 20 फरवरी को पंजाब में मतदान होने वाला है और सभी पार्टियां उसके लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही है। ताबड़तोड़ रैलियां और धुआंधार प्रचार से पंजाब का माहौल अभी गरमाया हुआ है। इन रैलियों और प्रचार के क्रम में हमें जहां कुछ गरमागरम आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले हैं, वहीं कुछ नेता बड़बोलेपन के शिकार भी नजर आए हैं। जैसे पंजाब के सीएम चन्नी ने कुछ दिन पहले विवादित बयान दिया था कि यूपी-बिहार वालों को पंजाब पर राज मत करने दो पंजाबियों। इसके अलावा हमें ‘आप प्रमुख’ और दिल्ली के सीएम केजरीवाल का भी वादा सुनने को मिला जिसमें वे कह रहे हैं कि हम सरकार में आए तो पंजाब से ड्रग्स और शराब का नेक्सस खत्म कर देंगे। मजे की बात यह है कि दिल्ली में उनकी सरकार तले यह व्यवस्था की जा रही है कि गली-कूचों तक शराब की खपत कैसे बढ़ाई जाए। बहरहाल, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज यानी 17 फरवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आप को घेरा और सवालों की बौछार की। आइए तफ्सील से राजनाथ सिंह द्वारा ‘आप’ पर किए प्रहारों को जानते हैं..

‘पंजाब को लोगों ने गोल गप्पा समझ रखा है..’- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

पंजाब के नांगल में प्रचार के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘आप’ सरकार को खूब निशाने पर लिया और आम आदमी पार्टी को संबोधित करते हुए कठिन सवाल दागे। उन्होंने कहा- ‘पंजाब को लोगों ने गोल गप्पा समझ रखा है। कोई दिल्ली से चला आ रहा है, यहां से चला आ रहा है। दिल्ली में सरकार बन गई है वहां चला लीजिए इतना ही काफी है और यहां आकर वे कहते क्या हैं? यहां आएंगे सरकार बनाएंगे, ड्रग्स और नशा बंद कर देंगे।‘ राजनाथ यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने हमला और तेज करते हुए एक तरह से आप के दोहरे चरित्र को उजागर किया।

अगर नशा पर कोई अंकुश लगा सकता है तो वह भाजपा ही है-राजनाथ

रक्षामंत्री ने कहा कि एक तरफ आप की सरकार दिल्ली में शराब की दुकाने खोल रही है और दूसरी तरफ पंजाब में प्रतिबंध की बात कर रही  है। उन्होंने कहा-‘दिल्ली के गली-कूचे में आप ने शराब की दुकान खोल रखी हैं। और यहां आकर आप शराब, नशा और ड्रग्स बंद कर देंगे। अगर कोई नशाबंदी पर अंकुश लगा सकता है तो वह भाजपा की नेतृत्व की सरकार कर सकती है।’

10 मार्च को आएंगे नतीजे

बता दें कि पंजाब में एक ही चरण में मतदान होने है, और उसके लिए तारीख 20 फरवरी निर्धारित है जबकि परिणाम की घोषणा 10 मार्च को होगी। पंजाब में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और चरणजीत सिंह चन्नी वहां के वर्तमान सीएम हैं। लेकिन इस बार के चुनाव में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है क्योंकि कई प्रमुख पार्टियां चुनावी मैदान में है।

Exit mobile version