News Room Post

शिवसेना की गुंडई के शिकार पूर्व नौसेना अधिकारी का राजनाथ ने जाना हालचाल, कहा-ऐसे हमले…

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को शिवसेना (Shiv Sena) के कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली। जहां शिवसेना के दो शाखा प्रमुखों ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व नौसेना अधिकारी (Retired Naval Officer) पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया।

Rajnath Singh

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को शिवसेना (Shiv Sena) के कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली। जहां शिवसेना के दो शाखा प्रमुखों ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व नौसेना अधिकारी (Retired Naval Officer) पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। बताया जाता है कि पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ ऐसा बुरा बर्ताव सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया था। जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पूर्व नौसेना अधिकारी की पिटाई कर दी।

मदन शर्मा ने बताया कि व्हाट्सएप पर एक कार्टून था जिसको शेयर करने से शिवसेना ग्रुप के लोगों को आपत्ति हुई थी। बात करने गए तो 10-15 लोग हमें मिलकर मारने लगे। मुझे कह रहे थे कि तुम आरएसएस, बीजेपी के आदमी हो। हालांकि बाद में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन शनिवार दोपहर तक सभी आरोपियों को 5 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।

ऐसे हमले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं- राजनाथ सिंह 

वहीं शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और पूरे घटना की जानकारी ली। रक्षामंत्री राजनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना, मुंबई में जिन पर कुछ गुंडो ने हमला किया था। पूर्व सैनिक पर इस तरह का हमला अत्यंत खेदजनक है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

वहीं इससे पहले पूर्व नौसेना अधिकारी पर हमले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बहुत ही गलत और ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड टेरर’ वाली स्थिति है। मैंने अपने ट्वीट से उद्धव जी का ध्यान गुंडाराज की ओर खींचा है। 10 मिनट में छह आरोपियों को छोड़ दिया गया।

Exit mobile version