News Room Post

Rajsamand: कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी से भड़की भीड़, पुलिस पर तलवार से हमला

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना की नेताओं से लेकर बॉलीवुड, खिलाड़ी हर कोई इस वारदात की निंदा कर रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से हर कोई घटना पर अपना रोष व्यक्त कर रहा है। वहीं कन्हैयालाल की हत्या के बाद कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार विवादों में घिर गई है। कानून व्यवस्था इस तरह से चरमराई हुई है कि आरोपी दिनदहाड़े एक दर्जी की हत्या कर देते है। वहीं अब उदयपुर के बाद एक और जिले राजसमंद में हमला हुआ है। ये हमला किसी और पर नहीं बल्कि पुलिसकर्मी पर किया है। खबरों के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल पर तलवार से हमला किया गया है। राजसमंद के  भीम थाना पुलिस क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी पर ड्यूटी के दौरान तलवार से हमला कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस वाले की गर्दन पर तलवार से चोटें आई है। शुरुआती इलाज के बाद कांस्टेबल को अजमेर रेफर किया गया है। पुलिस कर्मी का नाम संदीप बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस वालोंं की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि भीम थाना वहीं इलाका जहां से कल पुलिस वालों ने कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को धर दबोचा था। जिसके बाद आज एक पुलिसवाले को निशाना बनाया गया है।

कन्हैयालाल की हत्या के बाद पुलिसवाले अलर्ट हो गए हैं। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। लेकिन जिस तरह से राजसमंद में पुलिसकर्मी पर हमला हुआ है। उसके बाद राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

बता दें कि एनआईए ने कन्हैयालाल की हत्या की पर बड़ा एक्शन लिया है। NIA ने गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद के खिलाफ UAPA एक्ट की धारा 16,18 , 20 के तहत केस दर्ज किया है।

Exit mobile version