News Room Post

Punjab: राजू श्रीवास्तव का भगवंत मान पर तंज- ‘पंजाब में बेवड़ा सीएम…’

नई दिल्ली।  पंजाब की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने हाल ही में भगवंतमान को सीएम चेहरा घोषित किया। सीएम केजरीवाल की भी यही दिली इच्छा थी की भगवंत को सीएम पद का चेहरा बनाया जाए। खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात को कबूला था। लेकिन बाद में जनता की राय की बात का हवाला दिया गया। खैर, केजरीवाल जो चाहते थे उनकी इच्छा पूरी हुई। भगंवत सीएम बनेंगे या नहीं ये तो चुनाव के बाद पता चलेगा लेकिन उनके सीएम पद के चेहर पर मुहर लगने के बाद उनकी खिंचाई शुरू हो गई है।

भगवंत मान की खिंचाई राजू श्रीवास्तव ने की है। भगवंत पर तंज कसते हुए राजू श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री टुन्न है शीर्षक से वीडियो भी अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने दारु पीने के फायदे गिनाए। ये तक बताया है कि उन्होंने कैसे कैसे नशेबाज देखें हैं। जैसे, ड्राइवर को अगर दारू नहीं दोगे तो वो लड़ा देगा। आगे उन्होंने कहा कि कई ऐसे डॉक्टर हैं जो शराब पीने के बाद ऑपरेशन सही करते हैं। तो वहीं उन्होंने कहा कि वो ऐसे ऐसे मकैनिक को जानते हैं जो चलते इंजन में पिस्टन बदल लेते हैं और अब तो पंजाब का सीएम…संभावित सीएम बेवड़ा आने वाला है।

राजू ने भगवंत को दोस्त बताते हुए कहा कि वो पहले कॉमेडियन था..तो पीता था तब बोलता था कि मैं पीता हूं…किसी के बाप से पैसे नहीं लेता…राजू ने आगे कहा कि पंजाब के लोग भी कहते हैं पीने के बाद सब काम ही करता है… उसका एक ही नारा है…जब तक जीओ खुलके पीओ…अब पंजाब में दूध दही नहीं…बल्कि दारू की नदिया बहेंगी…अब तो मुख्यमंत्री खुद दारू की दुकान का लाइसेंस बांटने घर आएंगे…क्योंकि भगवंत का मानना है कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा…लोग जब पीएंगे तो उनके दुखदर्द भी दूर हो जाएंगे…

यही नहीं…राजू ने अपने वीडियो में कहा कि अगर आपको पंजाब का मुख्यमंत्री अगर आपको टुन्न मिले तो इसके जिम्मेदार आप लोग होगे…क्योंकि केजरीवाल ने तो पहले सर्वे करवाया है…15 लाख लोगों ने वोट किया है…कि हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान चाहिए…राजू श्रीवास्तव ने बड़े मजाकिया अंदाज में भगंवत पर तंज कसा है…आपको बता दें कि भगवंत सिंह मान पंजाब से सांसद हैं….वो आम आदमी पार्टी के ऐसे नेता हैं जो लगातार दूसरी बार लोकसभा (संगरूर) का चुनाव जीते…राजू के इस तंज पर भगवंत की क्या प्रतिक्रिया आती है…ये देखना दिलचस्प होता है…

Exit mobile version