News Room Post

गहलोत का पीएम मोदी और शाह पर वार- कहा कोरोना की चिंता नहीं, लोकतंत्र की हत्या हो रही

नई दिल्ली। राजस्थान में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश कोरोना झेल रहा है लेकिन मोदी जी को उसकी चिंता नहीं है।

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्यसभा का चुनाव दो महीने पहले हो सकता था, लेकिन हॉर्स ट्रेडिंग पूरी ना होने से राज्यसभा चुनाव टला था। गहलोत ने भाजपा पर अपनी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे वक्त में जब देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मिलकर लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच फासिस्ट है। मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे, भारत कांग्रेस मुक्त कभी नहीं होगा। देश के रग-रग में कांग्रेस है, देश के DNA में है। लेकिन मोदी जी, उनकी सरकार, उनकी पार्टी वो नेस्तनाबूद कब हो जाए तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए क्योंकि जनता उनके कारनामों को देख चुकी है।

वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के पास सीटें जीतने के लिए पूरे नंबर हैं और कोई भी विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों में सीटें जीतने के लिए हमारे पास आंकड़ें हैं। हमारे पास निर्दलीय विधायकों का सपोर्ट है। हमारी जीत को लेकर कोई अनुमान लगाने की कोई जरूरत नहीं है। सभी विधायक हमारे साथ हैं।

Exit mobile version