News Room Post

Rajya Sabha Election: यूपी, कर्नाटक और हिमाचल में आज राज्यसभा चुनाव, जानिए किस फॉर्मूले से तय होती है वोटों की संख्या और क्या क्रॉस वोटिंग पर जाएगी किसी विधायक की सदस्यता?

rajya sabha

नई दिल्ली। यूपी, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज वोटिंग है। यूपी में मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है। वहीं, कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी-जेडीएस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। जबकि, हिमाचल प्रदेश में सत्ता में बैठी कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है। राज्यसभा की सीटों पर वोटिंग सीधे तौर पर नहीं, एक फॉर्मूले के तहत होती है। संबंधित राज्य में जितनी राज्यसभा सीटें खाली हैं, उसमें 1 की संख्या जोड़ी जाती है। इसके बाद कुल संख्या को विधानसभा की सीटों से भाग देने के बाद जो संख्या आती है, उसमें 1 की संख्या फिर जोड़ी जाती है। इस हिसाब से हर सीट के लिए जरूरी वोटों की संख्या तय होती है।

वोट देने के लिए मतदान पर्ची और खास पेन का इस्तेमाल होता है। मतदान पर्ची में विधायक को प्रत्याशियों के नाम के सामने वरीयता लिखनी होती है। यानी उसे बताना पड़ता है कि किन प्रत्याशियों को वो पहली, दूसरी और तीसरी वरीयता के हिसाब से वोट दे रहा है। उसी हिसाब से वोटों की गिनती की जाती है। राज्यसभा चुनाव में विधायक क्रॉस वोटिंग भी कर सकते हैं। इन चुनाव में किसी पार्टी का व्हिप काम नहीं करता। अगर कोई विधायक अपनी पार्टी की जगह दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देता है, तो उस पर दलबदल संबंधी कानून लागू नहीं होता। ऐसे में उसकी सदस्यता खतरे में नहीं पड़ती। हालांकि, विधायक को अपनी पार्टी के पोलिंग एजेंट को अपना वोट दिखाना होता है। ऐसा न करने पर उसका वोट रद्द माना जाता है।

आज के राज्यसभा चुनाव को देखें, तो यूपी में सबसे ज्यादा 10 सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच मुकाबला है। बीजेपी ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कर्नाटक में 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि, हिमाचल प्रदेश में 1 सीट के लिए बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version