News Room Post

Farmers Protest: राकेश टिकैत का ऐलान- किसान अगले महीने करेंगे 2 और ट्रैक्टर रैलियों का आयोजन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को सात महीने पूरी हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने एक बयान में कहा है कि, अगले महीने किसान 2 और किसान रैलियों का आयोजन करेंगे। बता दें कि यह बात राकेश टिकैत ने राजभवनों के बाहर प्रदर्शन के दौरान कही। दरअसल किसानों ने 26 जून के अपने आंदोलन को सात महीने पूरे हो जाने पर राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया था। ऐसे में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान राकेश टिकैत ने अगले महीने फिर से ट्रैकट्र रैली के आयोजन की बात कही। उन्होंने कहा कि, अगर सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो हम हमारे इस आंदोलन को और तेज करेंगे। पूरे देश में करेंगे। उन्होंने कहा कि, कोविड की गाइडलाइन जब खत्म होगी तो हम अपने मूवमेंट को और तेज करेंगे।

वहीं सामने आए एक वीडियो में राकेश टिकैत कहते दिखाई दे रहे हैं कि ट्रैक्टरों की स्पीड कम रहती है। 14-15 की स्पीड से चलते हैं, लेकिन जुताई बड़ी ठीक करते थे ये। ये ट्रैक्टर ऑटोमैटिक किस्म के हैं। ये चलने के बाद रुकता नहीं है। इसके सामने जो भी आयेगा, उसे ये धकेलता चला जाएगा।

बता दें कि राकेश टिकैत का साफ कहना है कि अगर इन ट्रैक्टरों के सामने बैरिकेडिंग भी आएगी तो वो इसे धकेलता चला जाएगा। साथ ही राकेश टिकैत ने ये भी बताया कि, उन ट्रैक्टरों की संख्या भी काफी है।

बता दें कि राकेश टिकैत केंद्र सरकार के सामने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के बीच किसान आंदोलन की खबरें जरूर धीमी हुईं लेकिन आंदोलन चलता रहा। वहीं कोरोना के मामले कम होते देख राकेश टिकैत एक बार फिर से आंदोलन को गति देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा एक बार फिर से ट्रैक्टर रैली के द्वारा वो सरकार पर दवाब बनाने की चाह में हैं।

Exit mobile version