News Room Post

Kisan Andolan: टिकैत ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार सरकार को दी धमकी, तो लोगों ने ऐसे बजा दी बैंड

Rakesh Tikait

नई दिल्ली। हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय लिया। जिसके बाद विपक्ष समेत किसानों ने भी पीएम नरेंद्र मोदी का इस फैसले का स्वागत किया। लेकिन मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद कुछ विपक्षी पार्टियां और किसान नेता लगातार इस मुद्दे पर अभी भी सियासत करने में लगे हुए है। सरकार के तीनों कृषि कानूनों के वापस लेने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा अपनी जिद पर अड़े हुए है। पीएम मोदी के ऐलान के बाद भी संयुक्त किसान मोर्चा कुछ मांगों/शर्तों के साथ दिल्ली-NCR पर विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए है। इसी बीच खुद को किसानों का मसीहा बताने वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को एक बार फिर धमकी दी है।

राकेश टिकैत ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए 24 घंटे के अंदर केंद्र सरकार दूसरी बार धमकी दी है। टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”तीन मामलों का समाधान हो गया है अभी 1 मामला बाकी है। 1 साल में जो नुकसान हुआ है उस पर सरकार बैठ कर बात करे, समाधान निकल जाएगा। सरकार धोखे में रख कर, जालसाज़ी के साथ ग़लत बयानबाजी करके मामले को निपटाना चाहती है, तो उससे ये मामला खत्म नहीं होगा।”

टिकैत ने आगे सरकार को धमकी भरे लहजे में कहा कि, ”सरकार ये चाहती कि हम बिना बातचीत के यहां से धरना खत्म करके चले जाए। देश में कोई आंदोलन और धरना ना हो। सरकार से जो एक बातचीत का रास्ता है वो बंद हो जाए, तो सरकार इस गलतफहमी में ना रहे। सरकार से बात किए बिना हम नहीं जाएंगे। सरकार से बातचीत का रास्ता खोल के जाएंगे।”

वहीं सरकार को धमकी देने वाले राकेश टिकैत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने सरकार को धमकी देने पर किसान नेता टिकैत की खूब क्लास लगाई। सुषमा नाम के एक यूजर ने राकेश टिकैत पर तंज कसते हुए लिखा, दुकान बंद हो रही है,चिंतित हो कि आगे क्या करें, अब घर जाकर आराम से खेती करना।

 

 

Exit mobile version