News Room Post

सरकार को दी थी शाहीन बाग नहीं समझने की नसीहत, लेकिन कोरोना से बचने के लिए लगवा ली वैक्सीन

Rakesh Tikait Vaccine

नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना महामारी अपना पैर पसार रही है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत धरने पर बैठे हुए हैं। राकेश टिकैत और उनके समर्थकों की मांग है कि सरकार इन तीन कानूनों को वापस ले, तभी वो अपना विरोध प्रदर्शन वापस लेंगे। इस बीच राकेश टिकैत ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। बता दें कि राकेश टिकैत द्वारा वैक्सीन का टीका लगवाना भी चर्चा का विषय है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों का टीकाकरण करने की बात कही थी। दरअसल कुछ दिन पहले राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि किसान कानून के विरोध में धरने पर जो भी किसान बैठे हैं उन्हें भी सरकार की तरफ से वैक्सीन लगवाई जाए।

फिलहाल मंगलवार को राकेश टिकैत ने खुद दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास वाले अस्पताल जाकर वैक्सीन की पहली डोज ली। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे राकेश टिकैत कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने वैक्सीन का पहला टीका लिया। वैक्सीन लेने के बाद थोड़ी देर तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया और लगभग 11 बजे राकेश टिकैत अस्पताल से वापस आ गए।

बता दें कि कुछ दिन पहले सरकार से राकेश टिकैत ने मांग की थी कि किसान कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को भी सरकार की तरफ से वैक्सीन लगवाई जाए। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत ने कहा था कि, दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों और जेल के कैदियों को भी कोरोना की वैक्सीन लगनी चाहिए। किसान नेता राकेश टिकैत ने मांग करते हुए यह भी कहा था कि आंदोलन स्थल पर किसानों का टीकाकरण किया जाए। साथ ही राकेश टिकैट ने खुद भी कोरोना टीका लगवाने की इच्छा जाहिर की थी।

Exit mobile version