News Room Post

Changed Voice: राकेश टिकैत को ओवैसी लगते हैं BJP से खतरनाक, कहा- इन नेताओं से रहो सावधान

Rakesh Tikait and Owaisi

दौसा। किसान नेता राकेश टिकैत आंदोलन के दौरान बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे। अब उन्हें बीजेपी के पक्ष में खड़े होते देखा जा रहा है। राजस्थान के दौसा में टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी से ज्यादा खतरनाक बताया। राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि ओवैसी बीजेपी से ज्यादा खतरनाक हैं और वो समाज को बांटने का काम करते हैं। टिकैत ने कहा कि ओवैसी जैसे नेताओं से लोगों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि वे भाईचारे को बिगाड़ना चाहते हैं। यह पहली बार है, जब ओवैसी के खिलाफ और बीजेपी के पक्ष में राकेश टिकैत का बयान आया है।

बता दें कि साल 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में दंगे हुए थे। राकेश टिकैत का घर भी मुजफ्फरनगर के सिसौली में है। वहीं, ओवैसी यूपी के मुस्लिम बहुल इलाकों में घूम-घूमकर मुजफ्फरनगर दंगों का मुद्दा भी उठा रहे हैं। 2017 में बीजेपी को पश्चिमी यूपी में बड़ी तादाद में लोगों ने वोट दिया था। ये इलाका जाट बहुल है और यहां राकेश टिकैत और उनके बड़े भाई नरेश टिकैत को काफी लोग मानते हैं। माना जा रहा है कि टिकैत अब बीजेपी से फिर गलबहियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ओवैसी और बीजेपी को लेकर उनका ताजा बयान इसकी तस्दीक कर रहा है।

वैसे, एक सवाल पर राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। जरूरत पड़ने पर किसान खेत छोड़कर फिर सड़क पर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समझौते को पूरा करने के लिए तेजी से काम नहीं कर रही है। यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव के दौरान किसान किसे वोट देंगे ? इस सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि पहले आचार संहिता तो लगने दीजिए। उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के मुद्दे उठाने का काम वो आगे भी जारी रखेंगे।

Exit mobile version