News Room Post

UP: यूपी में ‘अब्बाजान’ के बाद अब ‘चच्चाजान’ की इंट्री, ओवैसी के आने से तिलमिलाए टिकैत, Twitter पर आई मीम्स की बाढ़

Rakesh Tikait and Owaisi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन इन दिनों राज्य में जमकर बयानबाजी हो रही है। हाल ही में कुशीनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए ‘अब्बाजान’ का प्रयोग किया था। जिसको लेकर अब खूब सियासत तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई दलों ने सीएम योगी को घेरने की कोशिश में जुट गए है। इसी बीच अब यूपी में ‘अब्बाजान’ के बाद ‘चच्चाजान’ की इंट्री हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (BKU Leader Rakesh Tikait) ने अपने बयान में ‘चच्चाजान’ का इस्तेमाल किया है। दरअसल यूपी के बागपत में एक रैली को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ‘चच्चाजान’ कह डाला। इतना ही नहीं टिकैत ने ओवैसी-बीजेपी को एक टीम करार दिया।

राकेश टिकैत ने कहा कि, ”BJP का चच्चाजान (असदुद्दीन ओवैसी) उत्तर प्रदेश आ गया है। ये उसका सहारा लेंगे इनका उसको आशीर्वाद है। वह गाली देगा ये मुकदमा दर्ज़ नहीं करेंगे। वह किसानों को यहां बरबाद करेगा। ये सब A और B टीम है। आपको इनकी चाल समझने की ज़रूरत है।”

वहीं अपने बयान को लेकर एक बार फिर राकेश टिकैत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है। ट्विटर पर चच्चाजान कहने पर लोगों ने किसान नेता की जमकर खिंचाई कर डाली। इसके साथ ही टिकैत के बयान पर सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं।

Exit mobile version