News Room Post

Raksha Bandhan Song: रक्षाबंधन पर सुने भाई बहन के प्यार पर बने ये सुपरहिट गानें

नई दिल्ली। रक्षाबंधन भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक है, जहां भाई और बहने का अटूट प्यार एक धागे से बंधा है।भाई के लिए बहन का प्यार और बहन के लिए भाई का दुलार साल भर जताया नहीं जाता। लेकिन एक दिन तो बनता है बहन के लिए भाई का और भाई के लिए बहन का। हर किसी की इच्छा होती है कि इस दिन को बहन के लिए या भाई के लिए खास बना दिया जाए। जिसके लिए कई गाने भी बनाए गए हैं।

भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना– भाई-बहन के पवित्र प्रेम पर गाया गया यह गाना रक्षाबंधन के दिन बहुत सुना जाता है



मेरे भईया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन– रक्षाबंधन के दिन के लिए बना आशा भोंसले का गाया ये गाना आपका दिन न बना देगा।



बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है– ये गाना एवरग्रीन गाना है और हर बहन और भाई के दिल के करीब भी है।



चंदा रे मेरे भईयां से कहना– लता दीदी की आवाज में ये खूबसूरत गाना आपके दिन को बेहद खास बना देगा।



फूलों का तारों का– लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने मिलकर इस गाने को गाया है। जो फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का गाया गया है।



मेरी प्यारी बहनिया– ‘सच्चा झूठा’ फिल्म का यह गाना बेहद ही मशहूर है। साल 1970 में आई फिल्म का यह गाना किशोर कुमार ने गाना गाया था।



Exit mobile version