News Room Post

Punjab: रामदास अठावले ने अमरिंदर सिंह को एनडीए में शामिल होने का दिया न्योता

नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। आलाकमान के रवैये से नाराज होकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब चरणजीत चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया है।

रामदास अठावले ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एनडीए में शामिल होने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट कर ये सलाह दी। उन्होंने लिखा- ‘पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मेरा निवेदन है कि आपको कांग्रेस से त्यागपत्र देकर एनडीए में शामिल होना चाहिए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए में सबको सम्मान मिलता है।’

हालांकि, अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से रामदास अठावले के इस न्योते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टन कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी-एनडीए का हाथ थामते है या नहीं।

आपको बता दें कि चरणजीत सिंंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। इसकी जानकारी पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्विटर के जरिए दी। चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह को नेता चुन लिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट करके बताया है कि “कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे।” चरणजीत सिंंह सूबे के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री होंगे।

Exit mobile version