News Room Post

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल : रमेश पोखरियाल निशंक

नई दिल्ली। दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है। दुनियाभर में 64 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है।

देशभर में मार्च के महीने से लगातार लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं। भारत के प्राथमिक स्तर से लेकर विश्वविद्यालय तक के 33 करोड़ से ज़्यादा विद्यार्थी घर पर बैठ गए। पर अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है।

अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल बैठक में सभी स्कूलों को अगस्त तक बंद रखने का फैसला किया गया है। अगस्त के बाद स्थिति कैसी रहती है उसको देखते हुए ही आगे इसपर फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि महामारी और लॉकडाउन का असर भारत समेत दुनियाभर के लगभग 70 फ़ीसदी छात्रों पर पड़ा है। अब स्कूलों और कॉलेजों के लिए मिनिस्ट्री नई गाइडलाइंस तैयार करने में जुटी है जिससे कि स्कूल और कॉलेजों को जल्द खोला जा सके।

जब बदले माहौल में स्कूल खुलेंगे, तो पढ़ने-पढ़ाने का तरीक़ा बदल जाएगा। पढ़ाई के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण होगी।

Exit mobile version