News Room Post

Congress Vs AIMIM: गोधरा में मारपीट से बाल-बाल बचे कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, AIMIM के बारे में दिया था बयान, देखिए घटना का Video

imran pratapgarhi godhra 1

गोधरा। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी बुधवार शाम को बाल-बाल बचे। वो गोधरा में जनसभा कर रहे थे। जनसभा के दौरान इमरान ने विपक्षी दल AIMIM के बारे में कुछ कहा। इससे एआईएमआईएम के समर्थक बिदक गए। भड़के समर्थक इमरान के मंच पर चढ़ गए। वहां उनके और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इमरान को कांग्रेस के लोग किसी तरह बचाकर वहां से ले गए। गोधरा की सीट पर मुस्लिम वोटर बहुलता में हैं। यहां कांग्रेस और एआईएमआईएम के बीच मुकाबले की उम्मीद है। इमरान ने यहां जो भाषण दिया, उसके बाद हालात बिगड़ गए और हंगामे के बाद मारपीट हुई।

टीवी चैनल ‘आज तक’ के मुताबिक हालात तनाव से भर गए। एआईएमआईएम के लोगों ने मंच पर चढ़कर इमरान प्रतापगढ़ी को घेर लिया। इसका कांग्रेस के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद मारपीट होने लगी। इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस के बड़े मुस्लिम चेहरे हैं। वो शायर हैं और इस वजह से भी काफी प्रसिद्ध हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इमरान प्रतापगढ़ी यूपी की मुरादाबाद सीट से मैदान में थे, लेकिन वो हार गए थे। कांग्रेस ने इसी साल हुए राज्यसभा चुनाव में उनको महाराष्ट्र से सदन में भेजा। इमरान को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का खास माना जाता है।

बता दें कि इमरान की जनसभा में काफी संख्या में भीड़ थी। इसमें कांग्रेस के लोगों के अलावा एआईएमआईएम के लोग भी थे। ये बात शायद किसी को पता नहीं थी। जब इमरान ने भाषण दिया, तो भीड़ में से लोग मंच पर चढ़ने लगे। जिसके बाद पता चला कि विपक्षी पार्टी के लोग भी इमरान को सुनने के लिए आए थे। अच्छी बात ये हुई कि इमरान प्रतापगढ़ी के साथ कोई हादसा या मारपीट नहीं हुई।

Exit mobile version