News Room Post

कोरोना के कहर के बीच इस खास वजह से अहमदाबाद पहुंचे एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में कोरोनावायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया सहित विशेषज्ञों की एक टीम गुजरात पहुंच गई है। यहां तेजी से बिगड़ते हुए हालात देख केंद्र सरकार ने उन्हें यहां भेजा।

अहमदाबाद में शनिवार दोपहर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद मीडिया से बात की। डॉक्टर गुलेरिया ने कहा- ”कोविड-19 से जुड़ी एक विडंबना लोगों में अभी भी है। कई लोगों को अस्पताल आने और टेस्ट करवाने में डर लगता है। यह एक बड़ा मुद्दा है कि, यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है और अस्पताल में उसकी उपस्थिति देर से हो रही तो इससे मृत्यु दर में वृद्धि होती है। बेहतर होगा कि, अस्पताल में मरीज जल्दी प्रवेश ले ले।”

बता दें कि, एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यहां अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों से मिलकर उन्हें कोरोना वायरस से जुड़ी सलाह दीं। उन्हें इलाज करने के टिप्स भी बताए। इसके अलाव वह सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल भी पहुंचे। डॉक्टरों से बात की और अपना फीडबैक दिया। गुलेरिया का यह दौरा ऐसे समय में हुआ, जबकि अहमदाबाद शहर कोरोना संक्रमितों की मृत्युदर में देश सबसे आगे चल रहा है।


गुजरात में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है। वहीं 24 लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 449 हो गया है। कोरोना से शुक्रवार को हुई मौतों में 90 फीसदी मामले अहमदाबाद में है।

Exit mobile version