News Room Post

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच नोएडा प्रशासन ने बॉर्डर पर शुरू किए लोगों के रैंडम टेस्ट

Noida Corona Testing

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली दिल्ली से सटे नोएडा में भी अधिकारियों कमर कस ली है। बुधवार को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग (Random Testing) शुरू कर दी है। नोएडा प्रशासन द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर और चिल्ला इलाके से आने-जाने वालों का रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। इसके लिए खास तौर पर स्वास्थ्य टीम को लगाया गया है। पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी आने-जाने वाले लोगों का टेस्ट कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली और नोएडा के बीच हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। जिसको देखते हुए नोएडा प्रशासन ने भी कुछ ऐहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है। नोएडा CMO दीपक ओहरी ने बताया, अभी से लेकर शाम तक रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जाएगी। नोएडा में बाहर से संक्रमण तो नहीं आ रहा ये चेक करने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली में फिर से कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 6396 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 99 लोगों ने जान गंवाई है।

Exit mobile version