News Room Post

रणजीत बच्चन हत्याकांड: पुलिस को मिली कामयाबी, मुंबई से एक शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली। लखनऊ में हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस ने मुंबई से एक शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शूटर को मुंबई से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की टीम आज शूटर को लखनऊ लेकर पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात के बाद शूटर ट्रेन से मुंबई भाग गया था।

बता दें कि रणजीत बच्चन को एक फरवरी को बाइक सवार हमलावरों द्वारा सिर पर गोली मारी गई थी। घटना हजरतगंज इलाके में ग्लोबल पार्क के पास हुई। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बच्चन को तुरंत लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उनके छोटे भाई आदित्य, जो घटना के समय उनके साथ थे, उन्हें भी गोली लगी थी। हत्या के बाद दो पीआरवी पुलिसकर्मियों, एक कांस्टेबल और एक चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।

Exit mobile version